top of page

अलख" के बच्चों ने मनाया वार्षिकोत्सव "उजालों का संसार


"अलख" एवोक इंडिया फाउंडेशन के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए वार्षिकोत्सव "उजालों का संसार" का आयोजन किया गया जिसमें जस्टिस एस. सी वर्मा जी पूर्व लोकायुक्त एवं एवोक इंडिया के एडवाइजरी बोर्ड के मेंबर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे |


संस्था के फाउंडर श्री प्रवीण द्विवेदी जी नेसभी अतिथियों का स्वागत किया जो इस कार्यक्रम में बच्चों का उत्साह बढ़ाने आये थे | इसमें बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम जैसे समूह नृत्य वउजालों का संसार थीम पर एक स्किट प्रस्तुत किये | अलख के बच्चों ने उन सभी गणमान्य व्यक्तियों जैसे श्री राजेश अग्रवाल, श्री सुनील गुप्ता, श्री जी. पी त्रिपाठी, श्री टी. के मनोचा, रेखा श्रीवास्तव, डॉ कीर्ति नारायण, श्री एन.एन उपाध्याय, आदि का फूल देकर स्वागत किया जिन्होंने पूरे वर्ष इनको प्रोत्साहित किया या किसी भी प्रकार से सहायता की | साथ ही उन बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया जिन्होंने विभिन्न गतिविधियाँ जैसे नृत्य, शिक्षा, खेल-कूद, कला, व्यवहार आदि में अच्छा प्रदर्शन किया | सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने बच्चों के इस कार्यक्रम को सराहा व अपना आशीर्वाद दिया और कहा की विद्या धन से बड़ा कोई ज्ञान नहीं है व उनको इस योग्य बनाना है कि उन्हें पहचान मिले |



0 comments

An ISO 9001:2015 Certified Company

bottom of page