top of page

वित्तीय साक्षरता: बचत एवं निवेश के तरीके में कौशल विकास द्वारा समृद्धि

लखनऊ गोल्फ क्लब से जुड़े कैडीज के लिए वित्तीय साक्षरता: बचत एवं निवेश के तरीके पर एक कार्यक्रम का आयोजन 9 जनवरी 2023 को किया गया |


कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एवोक इंडिया से श्री आशीष कुमार वर्मा ने सभी का स्वागत करते हुए वित्तीय मामलों पर आधारित कुछ प्रश्नबिंदु रखे जिनके द्वारा सभी की समृद्धि पर प्रकाश डाला। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य कैडीज को वित्तीय बचत से जुड़े प्रावधानों के बारे में अवगत कराना था |

कार्यक्रम के वक्ता श्री आशीष कुमार वर्मा ने कैडीज को बताया की बचत व निवेश की सही जानकारी द्वारा वे किस प्रकार अपने वेतन से बहुत ही न्यूनतम राशि का निवेश करके अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं | विभिन्न स्कीम्स जैसे प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधान मंत्री जन धन योजना, आयुष्मान भारत कार्ड, डेबिट कार्ड में एक्सीडेंटल इंश्योरेंस के फायदे के बारे में उन्हें जागरूक किया गया |

महंगे कर्ज और बीमारी के कारण परिवार मुसीबत में आ जाते हैं इसलिए नियमित निवेश और बचत और बीमा की जानकारी सभी वर्गों को होनी चाहिए व सभी लोगों को कम से कम महीने में तीन बार अपने डेबिट कार्ड का उपयोग करना चाहिए |

कार्यक्रम में बताया गया की स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा जल्द ही एक कैंप के माध्यम से योजनाओं से जुड़ने की सुविधा प्रदान की जाएगी ।

एवोक इंडिया के स्टाफ ने सभी वक्ताओं और प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया।

0 comments

An ISO 9001:2015 Certified Company

bottom of page