भविष्य को कैसे बेहतर बनाएं “करियर प्लानिंग” से : लखनऊ गोल्फ क्लब

लखनऊ गोल्फ क्लब से जुड़े कैडीज के लिए “करियर प्लानिंग कैसे करें” पर एक कार्यशाला का आयोजन आज हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एवोक इंडिया से प्रियंका सिंह, सहायक प्रबंधक सी. एस. आर ने सभी का स्वागत करते हुए करियर की महत्वता पर आधारित कुछ प्रश्नबिंदु रखकर इस विषय पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम की मुख्य वक्ता श्वेता वर्मा हेड एच.आर एंड ट्रेनिंग, एवोक इंडिया कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि करियर प्लानिंग क्या होती है व करियर प्लानिंग के चार चरण-अपने आप को जानें, अपने व्यावसायिक विकल्पों का अन्वेषण करें, अपने करियर विकल्पों का मूल्यांकन करके अपना निर्णय कैसे लें व अपने करियर के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए क्या कार्यवाही करें। उन्होंने यह भी बताया गया कि किस प्रकार वे अपने आप को जानने और अपने विकल्पों को जानने के साथ शुरू होने वाले करियर पथ का पता लगा सकते हैं | कैडीज ने भी अपने-अपने जीवन के अनुभवों को साझा किया |

इस कार्यशाला के माध्यम से कैडीज को जागरूक किया गया कि किस प्रकार वे खुद के लिए, अपने परिवार व बच्चों के लिए बेहतर करियर प्लानिंग कर सकते हैं जिससे वह अपने बच्चों व परिवारजनों के भविष्य को बेहतर बना सकें व करियर प्लानिंग के द्वारा स्वरोजगार में वृद्धि कर सकते हैं |

एवोक इंडिया के स्टाफ ने सभी वक्ताओं और प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया।